बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषियों को मिली आजादी
बिलकिस बानो गैंगरेप केस में दोषियों को मिली आजादी
बिलकिस बानो गैंगरेप (Bilkis Bano Gangrape) केस में सजा सुनाई गई थी 11 दोषियों को
10 साल पहले जज ने फैसला सुना दिया था कि इस 11 दोषियों को उम्र कैद की सजा दी गई है.
इसके बाद, 2008 में मुंबई सिटी सिविल एंड सेशन कोर्ट में बिलकिस बानो गैंगरेप मामले की सुनवाई चल रही थी.
जेल से निकलने के बाद उन 11 आरोपियों को माला भी पहनाया गया.
बिलकिस बानो का कहना है 11 दोषियों हिंदू थे और इसीलिए शायद उन्हें बाइज्जत बरी किया गया है.
बिलकिस बानो के आजाद सांस लेने के अधिकार को छीनने के बाद खुद को स्वतंत्र राष्ट्र के नागरिक नहीं बोल सकते हैं
जहां जज ने उम्र भर कारावास की सजा सुना दी थी, वहां पर सरकार का यह कदम लेना सही हुआ है?
पूरी खबर पढ़ें