Thiruchitrambalam कैसी है Dhanush की नई मूवी

इस मूवी में धनुष एक डिलीवरी ब्वॉय के रूप में दिखाई देते हैं

साउथ इंडियन मूवी में ड्रामा रोमांस एक्शन कॉमेडी सब कुछ है

इस मूवी में प्रकाश राज जोकि धनुष के पिता है उनके साथ धनुष की एकदम पटती नहीं है.

धनुष को इस मूवी में तीन एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते हुए देखा गया है।

इस मूवी में वक्त के साथ-साथ धनुष की गर्लफ्रेंड भी चेंज हो जाती है. 

इसमें एक लड़के की जीवन को दर्शाया गया है जिसकी ना पापा से बनती है, ना कि एक रिस्पेक्टफुल काम है, ना की गर्लफ्रेंड

अभी क्या धनुष को अंत तक यह सब कुछ मिल जाएगा? किस कठिनाई से उसको गुजरना पड़ेगा

आपकी जानकारी के लिए बता दें, थिरुचित्रम्बलम' ने टिकट एडवांस बुकिंग में कुल 1.48 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है